Indian Premier League auction 2018, the biggest cricket event is going on and we are giving all the important details to you LIVE. The latest one is on West Indies cricketer Kieron Pollard, who is sold for 5 crores 40 lakhs to Mumbai Indians once again. Kieron Pollard is a big hitting batsman from West Indies. He started his IPL career with Mumbai Indian only, and among the star performer of the team. If we talk about his IPL career, he played 81 innings in 123 matches and scored 2343 runs so far with 29 average. He has 10 wickets also in his kitty. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए दुनियाभर के खिलाड़ियों की मंडी एक बार फिर सज गई है... मुंबई के हिस्सा रहे केरान पोलार्ड को इस साल भी 5 करोड़ 40 लाख में मुंबई ने खरीदा है... आपीएल की नजर से देखें तो केरान पोलार्ड बिग हिटिंग बैट्समैन हैं और विकेट निकालना भी जानते हैं... 2010 के आपीएल की बात करें तो पोलार्ड ने आपिएल में अपना कैरियर मुंबई के तरफ से शुरू किया था.... और मुंबई इंडियान के स्टार पर्फार्मर रहे थे... वहीं फिर जब पोलार्ड ने 2013 में वापसी की तो मुंबई ने इन्हें रिटेन कर लिया और इस सीजन में 420 रन बना कर 10 विकेट भी लिया था... वहीं 2014 में भी पोलार्ड ने 163.67 के एवरेज से 419 रन बनाए थे... वहीं फाइनल में 18 बॉल पर 36 रन भी बनाए थे... अगर ओवर ऑल कैरियर की बात करें तो 123 मैचों में 81 इनिंग9 में बैटिंग की है जिसमें 2343 रन बनाए लगभग 29 रनों के एवरेज से.. वहीं इनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो लगभग 146.53 का रहा है.. वहीं आपीएल में बॉलिंग की बात करें 123 मैचों में 8.86 की इकोनमी की रेट से 56 विकेट लिए हैं...