IPL auction 2018 is on and the latest update is about Ravichandran Ashwin, who is sold for 7 crore 60 lakhs to Kings XI Punjab. This is to inform you that Ravichandran Ashwin use to play for Chennai from (2009 to 2015). Ashwin is always being the trusted bowler of MS Dhoni. He so far gets 100 wickets in 111 matches which is quite commendable. He played the last season of IPL from Pune and now this is Ashwin will be with Kings XI Punjab. He is sold for 7.60 Crore to Kings XI Punjab. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the uodates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for get more and complete update.
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आपिएल के ऑक्सन के सबसे पहले प्लेयर रहे जिसे.... ने .... करोड़ में खरीदा... अश्विन 2009 से 2015 तक हुए सभी आईपीएळ सीजन चेन्नई के लिए ही खेले हैं... इस दौरान धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज भी अश्विन ही रहे हैं... वह 111 मैचों में 100 विकेट भी हासिल कर चुके हैं... अश्विन ने अपना आखिरी आईपीएल 2016 में पुणे की तरफ से खेला था... अपने शानदार प्रदर्शन के चलते अश्विन को आईसीसी ने 2016 में टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ थे ईयर के खिताब से नवाज़ा. आईपीएल में चेन्नई सूपर किंग्स के दो साल के प्रतिबंध के चलते अश्विन को राइज़िंग पुणे सूपरजाइयेंट ने 2016 में 7.5 करोड़ में खरीदा.अश्विन 2017 में टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ों और ऑल राउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं... अपने 37 वें टेस्ट मैच में सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले वह भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने... अगर आपीएल कैरियर की बात करें तो कुल 111 मैच खेले हैं जिसमें कुल 100 विकेट लेने वाले अश्विन की इकोनमी रेट 6.55 है इनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग रिकार्ड 34 रन देकर 4 विकेट लेने का है... वहीं आपीएल में बैटिंग की बात करें तो 11 मैच में सिर्फ 37 इनिंग में बैटिंग की है जिसमें 10.5 के एवरेज से 231 रन बनाए हैं जिसमें बेस्ट 29 है...