आजम खान की यूनिवर्सिटी को भारतीय सेना ने दिया टैंक का तोहफा

2018-01-25 2

University of Azam Khan gifted by Indian Army


रामपुर। सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को विधिवत तरीके से आर्मी ने टैंक सौंप दिया है। उत्तर भारत के कमांडिंग ऑफिसर एच ठुकराल ने सपा नेता आजम खां को टैंक के दस्तावेज सहित चाबी भी सौंपी। इस मौके पर जौहर यूनिवर्सिटी में भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें आजम खान ने आर्मी के अफसरों को मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया। साथ ही आजम खां ने मंच से जौहर यूनिवर्सिटी में आर्मी की भर्ती के लिए रिक्वेस्ट आर्मी के उत्तर भारत एरिया जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टनेंट जनरल हरीश ठुकराल से की।

सपा नेता आजम खान ने मीडिया से करते हुए कहा के आर्मी का धन्यवाद करता हूं और जनरल ठुकराल साहब का भी धन्यवाद कि वे हमारी यूनिवर्सिटी में आये और आर्मी के अफसरों के आने का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही कहा कि हम चाहते हैं देश की आर्मी के बारे में लोगों का मनोबल बढ़े और लोग देश के प्रति जागरूक हो।

इस मौके पर लेफ्टीनेंट जनरल हरीश ठुकराल ने कहा कि कई जंग जीतने वाले टैंक को सौंपा गया है और यह बड़ा ही गर्व का विषय है। सभी संस्थाओं को आने वाली पीढ़ी को प्रेरणास्वरूप इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही शौर्य गाथा, गर्व और प्रेरणा को आने वाली पीढ़ी समझ सके।

Videos similaires