India vs South Africa 3rd Test: Virat Kohli creates these records in Johannesburg । वनइंडिया हिंदी

2018-01-25 15

India loses the series by defeating South Africa. But the third Test between India and South Africa is being played. In the first day's play, the Indian batsmen could not show anything extra. But the team may have lost all this but Virat Kohli has made many records in his name. Virat Kohli has made three new records. Virat Kohli has made this record ahead of Rahul Dravid. And he is equal to Sachin Tendulkar who is called Lord of Cricket. Let us know about Indian cricket team captain Virat Kohli's records

भारत साउथ अफ्रीक के साथ होने वाले मैचों में हारकर सीरीज तो पहले ही गवां चुका है । लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं पहले दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन इस सबके बीच टीम भले ही हार गई हो लेकिन विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है। विराट कोहली ने तीन नए रिकॉर्ड बनाए है। विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाकर राहुल द्रविड से आगे निकल गए है । और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है । आइए जानते है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के बारे में