Indian cricket team's head coach Ravi Shastri is not really happy with the performance of cricketers in previous test matches. Ravi Shastri said that, it has made me really disappointed that our players committed school boy errors in Capetown and Centurion test matches. Cheteshwar Pujara and Hardik Pandya are the players who faced run out during the 2nd test match. Pujara got run out in both the innings of the 2nd test match, whereas Hardik Pandya got run out due to his own foolishness. Which was criticized on social media alot. What else Ravi Shastri has said, find out here in this video.
भारतीय क्रिकेट टीम पर हेड कोच रवि शास्त्री खासा नाराज़ है. दरअसल शास्त्री ने यह बात खुद स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरह स्कूली बच्चों सी हरकत की है वह यकीनन पीड़ादायक है. शास्त्री का सीधा इशारा चेतेश्वर पुजारा और हार्दिक पंड्या पर है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा और पंड्या दोनों ही रनआउट हो गए थे. जिसके बाद शास्त्री ने कहा कि टेस्ट मैच पहले ही काफी चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में अगर हमारे खिलाड़ी बेवकूफी कर रनआउट होते हैं, तो बुरा लगता है.