Modi in Davos: PM Modi के भाषण के वक्त मौजूद थे Mukesh Ambani & Shahrukh Khan । वनइंडिया हिंदी

2018-01-23 1

PM Modi has gone to participate in the World Economic Forum in Davos, Switzerland. Not just PM Modi from India, but many reputed people of the country have gone to Davos to participate in this conference. In the meeting of the World Economic Forum in Davos, there were celebrities of the world to listen to Prime Minister Narendra Modi. At the same time, cine actor Shahrukh Khan had also come to listen to the speech of Prime Minister Narendra Modi. Shahrukh Khan and famous industrialist Mukesh Ambani sat in front and heard PM Modi's speech. Both of them appeared listening to the remarks of PM Modi.

स्विजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी गए हुए है । भारत से सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि देश के कई प्रतिष्ठित लोग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दावोस गए है। दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए दुनिया की नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। वहीं सिने अभिनेता शाहरुख खान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने पहुंचे थे। शाहरुख खान और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अगल-बगल बैठकर पीएम मोदी के भाषण को सुना । ये दोनों पीएम मोदी के भाषण को काफी गौर से सुनते दिखाई दिए