Blind Naini Devi is not getting benefit of Yogi govt plans
आगरा। यूपी में आगरा के ब्लॉक पिनाहट के गांव मोदीपुरा की रहने वाली नैनी देवी जन्म से अंधी नही है। सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते नैनी देवी अंधी तो जरूर हो गई लेकिन उसे सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला।
मां की आंखों की रोशनी जाने के बाद उसके बेटों ने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये पिछले कई सालों से लगातार प्रार्थना पत्र दिये। यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री तक को पत्र के माध्यम से यह परिवार अपनी वेदना बता चुका है लेकिन अब तक यह परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है।
नैनी देवी ने बताया कि यहां करीब 12-14 वर्ष हो गये रहते-रहते, कोई आवास नहीं मिला, कोई सुनवाई नहीं करता है, कई बार दरखास्त दिए गये लेकिन कुछ नहीं हुआ। नैना देवी के बेटे ने बताया कि डीएम, सीडीओ, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री तक को पत्र लिख चुका हूं, कोई सुनवाई नही हुई है। मैं चाहता हूं कि मुझे एक आवास मिल जाये जिसमें मैं अपनी मां और परिवार के साथ रह सकूं।