Lunar Eclipse: Super Blue Moon's Amazing facts, know here । Boldsky

2018-01-22 50

Lunar eclipse: On the last day of January as on January 31, a different form of the moon will be found, which scientists have named 'Super Blue Moon'. NASA has given information about this. Lunar eclipse will take place on January 31. There is somebody to say that during this time the moon will turn red, some say that the size will be very big. Someone says that the moon will be blue, then there is someone who says that moon will be orange color during this lunar eclipse. Let's know the special things related to Super Blue Moon

जनवरी के अंतिम दिन यानी कि 31 जनवरी को चंद्रमा का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, जिसे कि वैज्ञानिकों ने 'सूपर ब्लू मून' का नाम दिया है। इस बात की जानकारी नासा ने दी है। 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण पड़ेगा। इसी बारे में किसी कहना है कि इस दौरान चांद लाल हो जाएगा ,किसी का कहना है कि साइज में बहुत ज्यादा बड़ा हो जाएगा । किसी का कहना है कि चांद नीले रंग का हो जाएगा तो वहीं इस बारे में किसी का कहना है कि चांद इस चंद्र ग्रहण के दौरान नारंगी रंग का हो जाएगा । आइए जानते है सुपर ब्लू मून से जुड़ी खास बातें