'दादा' ने बेटी सना और पत्नी डोना के साथ की मां सरस्वती की पूजा

2018-01-22 1

Sourav Gangully adores maa saraswati with his wife dona and daughter sana

आज बसंत पंचमी के दिन सौरभ गांगुली ने अपने परिवार के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान सौरभ गांगुली 'दादा' अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। सौरभ गांगुली का परिवार के साथ बसंत पंचमी पर पूजा करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए दादा को परिवार समेत कई दिनों बाद देखा जा सका है। सोमवार को बसंत पंचमी का त्यौहार है। इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं। बसंत पंचमी के दिन भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सौरभ गांगुली का भी पूजा करता हुआ वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सौरभ गांगुली अपनी पत्नी डोना के साथ दिख रहे हैं। सरस्वती पूजा का आयोजन पत्नी डोना के डांस स्कूल दीक्षा मंजरी में आयोजित किया गया था। पूजन के दौरान सौरभ गांगुली ने स्कूल के बच्चों समेत अपनी बेटी के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई। मैदान में अपनी बल्लेबाजी से बड़े बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले सहान बल्लेबाज इस दौरान सेल्फी लेने में थोड़ा कच्चे दिखे। बेटी सना ने उन्हें अच्छी सेल्फी लेने के गुर सिखाए।

Videos similaires