गंगा में गिरी कार गहराई में चली गई, 3 लोगों को गोताखोरों ने बचाया जिंदा

2018-01-22 671

Three people survived after car plunged into Ganga in Kanpur, Uttar Pradesh

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर में कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज में कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार गंगा में गिर गयी। गंगा की धारा में फंसी कार के बंद दरवाजों के बीच तीनों सवारों को अपनी मौत नजर आने लगी लेकिन गंगा बैराज पर मुस्तैद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और कार का दरवाजा खोलकर कार सवार एक महिला और दो पुरषो को सकुशल बचा लिया।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों पूछताछ करने के बाद कार को गंगा से निकालने के प्रयाश में जुट गयी। कार सवार परिजन को जब जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और तीनों लोगों को अपने साथ ले गये। परिजन के मुताबिक, यह लोग कार से लखनऊ जा रहे थे, सुबह कोहरा ज्यादा था जिसकी वजह से उनको दिखाई नहीं पड़ा और कार गंगा में गिर गयी।

Videos similaires