PADMAAVAT पर गहरा विरोध, शख्स ने कहा- फिल्म रिलीज हुई तो FACEBOOK LIVE पर कर लूंगा SUICIDE!!

2018-01-22 4

जैसे जैसे निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग तारीख नजदीक आ रही है मानों पूरा देश इस फिल्म के विरोध में गरमाता जा रहा है। पद्मावत काफी अर्चनों का सामना करने के बाद अब रिलीज होने वाली है। फिल्म ने बनने से लेकर रिलीज होने तक कई मुश्किलों का सामना किया है। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था की संजय की पद्मावत रिलीज ही नहीं होगी, लेकिन अब फाइनली सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज की इजाजत दे दी है।

Videos similaires