SUPERHERO PADMAN ने उठाया बड़ा कदम !! अपनी CYCLE नीलाम कर ,करेंगे जरूरतमंद औरतों की मदद

2018-01-21 11

बॅालीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार आजकल अपनी हर फिल्म किसी सोशल कॅाज पर बनाने लगे हैं। कहा जा सकता है कि उनकी हर फिल्म पूरे देश को बदलने का एक नया नजरिया प्रदान करती है। अक्षय की पैडमैन भी उन्हीं में से एक है। बता दें अक्षय अब फिल्म रिलीज होने के साथ अब एक और बड़ा काम करने जा रहे हैं। अक्षय ने अपनी फिल्म के जरिए चैरिटी करने का एक और तरीका निकाल लिया है।