Lucknow में 21 year old boy 2 hours के लिए बना Police Station Incharge । वनइंडिया हिंदी

2018-01-20 146

The image of the police in Uttar Pradesh is very bad. Uttar Pradesh Police is often in disputes over its objections, but this time the police is getting the praise of the people. Actually, the 21-year-old mentally challenged child is being discussed as the police has done. In Lucknow, PGI police conducted the charge of the station for two hours on the occasion of his birthday on 21-year-old youth, due to which the police is being praised. By the way, it is very rare that the UP Police do such things.

उत्तर प्रदेश में पुलिस की छवि बेहद खराब है। उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपनी हरकतों को लेकर विवादों में रहती है, लेकिन इस बार पुलिस लोगों की तारीफ बटोर रही है। दरअसल 21 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के साथ पुलिस ने जो व्यवहार किया है उसकी तरह चर्चा हो रही है। लखनऊ स्थिति पीजीआई पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को एक उसके जन्मदिन के मौके पर दो घंटे के लिए स्टेशन का इंचार्ज बनाया जिसके चलते पुलिस की तारीफ हो रही है। वैसे ऐसा बहुत ही कम होता है कि यूपी पुलिस ऐसा कोई कारनामा करती हो।

Videos similaires