शहीद जगपाल के पुत्र की पीएम मोदी से मांग, एक सिर के बदले चाहिए 10 पाकिस्तानियों के सिर

2018-01-20 772

martyr son demand Cm Yogi to reach on Funeral of soldier jagpal singh in Bulandshahr

पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीजफायर उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर के सांबा, कठुआ, नौशेरा और राजौरी सेक्टर में भारी गोला-बारी शुरु कर दी थी। गोलाबारी में बुलंदशहर के जगपाल सिंह भी शहीद हो गए। शहीद होने की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। शहीद जगपाल सिंह के बेटे ने पीएम नरेन्द्र मोदी से अपने पिता की शहादत का बदला लेने की मांग की है, साथ ही शहीद के परिजनों ने कहा है कि जब तक सीएम योगी शहीद के गांव नही आएंगे वो अन्तिम संस्कार नही करेगें। बता दें कि शहीद का शव शनिवार की शाम तक बुलंदशहर पहुंचने की संभवना जताई जा रही है।

Videos similaires