An incident of shame in Pune's Maharashtra was executed. Even after thinking of you, you will be stunned that the humanity did not even care about the age. With the 80-year-old woman, the shameful act of rap was done. In the Dehurod campus of Pune, 80-year-old woman lives in Rupnagar Juggi hut, on the night of January 13, unknown people entered the roof of the cottage and entered inside. And the 80-year-old elderly woman was executed with the rape.
महाराष्ट्र के पुणे में शर्मसार करने वाली एक घटना को अंजाम दिया गया । आप ये सोच कर भी आप दंग रह जायेंगें कि इंसान की हैवानियत उम्र का लिहाज तक नहीं किया। 80 साल की वृद्ध महिला के साथ रेप की शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। पुणे के देहूरोड परिसर में रुपीनागर जुग्गी झोपडी में 80 साल की महिला रहती है, 13 जनवरी की देर रात अज्ञात लोग झोपड़ी की छत काटकर अंदर घुस गया। और 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया ।