कैंसर से पीड़ित था बीटेक स्टूडेंट, सुसाइड नोट में पिता से मांगी माफी

2018-01-20 126

A Btech student suicide after writing note in KNIT hostel, Sultanpur


सुल्तानपुर। कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (KNIT) में गुरुवार को बीटेक स्टूडेंट ने हॉस्टल के रूम में सुसाइड कर लिया। यूपी के सुल्तानपुर में शुक्रवार को यह घटना हुई। छात्र नितिन की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी कैंसर बीमारी का जिक्र किया और इंजीनियर बनने का पापा का सपना पूरा न कर सकने के लिए माफी मांगी है।

कैंसर रोग से था ग्रस्त
आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हुई है कि स्टूडेंट नितिन ने सुसाइड करने से पहले एक लेटर लिखा था जिसमें उसने अपने पिता से माफी मांगते हुए कहा कि 'पापा मुझे माफ कर दीजिए, मुझे इस बात का दुःख है कि मैं इंजीनियर नहीं बन सका'। नितिन ने अपने सुसाइड लेटर में बीमारी का भी जिक्र किया। उसने बताया कि उसको कैंसर है और इस बात का पता न तो उसने पैरेंट्स को चलने दिया और न ही फ्रेंड्स को।

पुलिस मामले की कर रही जांच
एसपी अमित वर्मा ने बताया कि नितिन के परिजनों के यहां पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और डेड बाडी उन्हें सौंप दी गई है। मिले सुसाइड नोट के अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Videos similaires