Nowadays, there is a different scenario in the Delhi assembly. Well, in the Delhi assembly, there often appears to be gahma. There is a debate between party and opposition legislators. However, more guests are coming to the House of Delhi Assembly now. That is the guest Advaita Abhinav Rai, a two-month-old child of Rohitas MLA Sarita Singh. Tell you that Sarita is your MLA, Advaita was born on November 8, 2017, last year. She is currently in part with her mother in meetings, events, meetings and assembly.
दिल्ली विधानसभा में आजकल एक अलग ही नाजरा देखने को मिल रहा है। वैसे तो दिल्ली विधानसभा में अक्सर गहमा गहमी दिखती है। पक्ष और विपक्ष के विधायकों के में बहस होती नजर आती हैं। हालांकि अब दिल्ली विधानसभा के सदन में एक और मेहमान आने लगा है। वो मेहमान है रोहतास से विधायक सरिता सिंह का दो माह का बच्चा अद्वैत अभिनव राय। आपको बता दें कि सरिता जहां आप की विधायक हैं, अद्वैत का जन्म बीते साल 2017 की 8 नवंबर को हुआ। वो अभी अपनी मां के साथ मीटिंग, उद्घाटनों के कार्यक्रम, बैठकों और विधानसभा में भाग में रहे हैं।