मुरादाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिजली विभाग के जे ई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

2018-01-20 4

moradabad anti corruption buero caught JE of Electricity Department red handed

मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के महमूदपुर इलाके का है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता योगेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। गांव के ही एक किसान ने अपने खेत में नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन लेने की मांग की थी। किसान का आरोप है कि अवर अभियंता योगेश कुमार ने विद्युत लाइन बिछाने के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग की थी। परेशान किसान ने एंटी करप्शन को इस बाबत जानकारी दी। सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे महमूदपुर माफी पहुंची और किसान अनुज ने ₹50000 की रकम दी तभी एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही अवर अभियंता योगेश कुमार को रिश्वत के 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। अवर अभियंता योगेश कुमार को एंटी करप्शन की टीम थाना ले जाकर पूछताछ करने में जुटी है।

Videos similaires