South Actress Shruti Hariharan ने बताई casting couch की हकीकत । वनइंडिया हिंदी

2018-01-19 172

Now the actresses have started talking about casting couch. Another actress has raised voice over casting couch in the film industry. South Film Actress Shruti Hariharan told about an incident that took place in a show when a producer told him to exchange with 4 other producers. Shruti told that after her refusal she stopped getting good rolls in the film industry. Shruti has done the whole thing in the incident of the casting couch.

कास्टिंग काउच के बारे में अब अभिनेत्रियां खुल कर बात करने लगी है। फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अब एक और एक्ट्रेस ने आवाज उठाई है। साउथ फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने एक शो में अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें 4 अन्य प्रोड्यूसर के साथ एक्सचेंज करने की बात कही थी। श्रुति ने बताया कि उनके मना करने के बाद से उन्हे फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे रोल्स मिलना बंद हो गए। श्रुति ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के हादसे में पूरी बात की है।