Thieves caught on CCTV in Hapur, Uttar Pradesh
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित यूपी की प्रसिद्ध रविंद्र ऑयल कम्पनी के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिन्हें आप वीडियो में देख सकते हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
आपको बता दें कि मामला हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड का है। यहां एक प्रसिद्ध ऑयल कम्पनी में बेखौफ चार चोरों ने लाखों के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर कम्पनी के बाहर खड़ी केंटर में से सामान लेकर बड़े आराम से फरार हो गए।
चोरी की वारदात कम्पनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गयी। लगातार शहर में हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष है।