India vs South Africa 2nd Test: Rohit Sharma - Parthiv Patel test career comes to an End? | वनइंडिया

2018-01-18 8

Team India lost, the 2nd test match against South Africa in Centurion. After loosing the match, surely Indian cricket team feels bad as they failed in winning the series. Now we have bought name of 3 Indian players who may not last for longer in the test team of India. First name is Parthiv Patel who got entry in the Centurion test as Wicket-keeper batsman. But he failed to do good enough for team India. Which are the rest two names in this list, find out here in this video, watch now.

भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 2 टेस्ट मैच हार जानें के बाद दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज से हाथ धो बैठी है. इसी बीच कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ख़राब रहा और मुमकिन है कि भारतीय टेस्ट टीम से कुछ खिलाड़ी हमेशा के लिए बाहर हो जाए. इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम आता है, पार्थिव पटेल का. 13 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद पार्थिव अपने अनुभव को भुना पाने में नाकामयाब रहे. ना ही वो बल्लेबाजी में खरे उतरे और ना ही विकेटकीपिंग में. पार्थिव के अलावा और कौन से खिलाड़ी है जिनका टेस्ट करियर खतरे में है, जानें यहाँ इस वीडियो में.