नौकरी का झांसा देकर युवती को बंधक बनाकर तीन दिन तक किया रेप

2018-01-18 298

hardoi man raped a woman and tried to sell her in uttar pradesh

हरदोई में लखनऊ की एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर कमरे में बंधक बनाकर दुष्‍कर्म करने और फिर उसे अपनी महिला दोस्‍त की मदद से बेच देने का मामला सामने आया है। युवती के एक नौ माह का बच्चा भी है। युवती के आरोपों से सनसनी फैल गई है। एएसपी ने इस मामले में जांच व कार्रवाई के निर्देश शहर कोतवाली पुलिस को दिए हैं।

युवती का आरोप है कि करीब तीन साल पहले उसके मोबाइल पर एक फोन आया और उसने खुद को शहादत अली उर्फ बब्बे पुत्र हसमत अली निवासी मोहल्ला काजियारा गोपामऊ बताया और उसे नौकरी दिलाने की बात कही। इसी सिलसिले में उसने कई बार उसको फोन किया और उसे भरोसे में ले लिया। उसने भरोसे में आकर उसको अपना पता बता दिया। युवक लखनऊ पहुंचा और उसको एक जगह ले जाकर कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।


Videos similaires