Jignesh Mevani's Press Conference boycotted by Journalists । वनइंडिया हिंदी

2018-01-17 285

Jignesh Mevani's press conference boycotted by Journalists. Independent legislator and Dalit leader Jignesh Mevani from Vadgam in Gujarat had called a press conference. This happened during the press conference that journalists boycotted it. Actually, Jignesh Mawney had come to Chennai on Tuesday to attend a function. After meeting social workers, students and those in the academic world, he organized a press conference. Journalists of both print and TV were present at the press conference. In the meantime, this incident decreased.

जिग्नेश मेवाणी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पत्रकारों ने बहिष्कारों कर दिया । गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी । इस प्रेस वार्ता के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पत्रकारों ने इसका बहिष्कार कर दिया। दरअसल जिग्नेश मेवाणी एक समारोह में शिरकत करने मंगलवार को चेन्‍नई आए हुए थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और अकादमिक जगत से जुड़े लोगों से मुलाकात के बाद उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंट और टीवी दोनों के जर्नालिस्ट मौजूद थे। तभी इस दौरान ये घटना घट गई ।