कानपुर में पिता के राइफल से चली गोली से बेटे की मौत, हत्या या आत्महत्या?

2018-01-17 102

A son killed from bullet fired from rifle of father in Kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक रहस्यमय हत्या का मामला सामने आया है। यूपी में कानपुर के पॉश इलाके अशोक नगर में रहने वाले अधिवक्ता वीरेन्द्र शुक्ला के 14 वर्षीय पुत्र गौरव ने पिता की लाइसेंसी रायफल से गोली लगने के कारण मौत हो गयी।

शाम छह बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस शुरुआती जांच में इस नतीजे पर पहुंची है कि ये हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है।

चूंकि परिवार वालों ने रायफल पहले से लोड न होने की बात कही है इसलिये इसे दुर्घटनावश गोली चलने का मामला भी नहीं माना जा रहा है। लेकिन आत्महत्या की कोई वजह सामने न आने से पुलिस के यह मामला एक गुत्थी बना हुआ है।

Videos similaires