Aadhaar से Bank Account link है या नहीं, know here । वनइंडिया हिंदी

2018-01-17 4,914

Now you can find out if the Aadhaar number is linked to the bank account and you can now sit at home. To link Aadhaar with a bank account, the government has fixed a limit of 31 March 2018, earlier this date was 6 February 2018, but this date was extended after the intervention of the Supreme Court. Now everyone will have to link their base with a bank account before March 31, many people still suspect that they have been linked to their bank account base or not. It is very easy to know. Today we are going to tell you this through this video.

आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है या नहीं ये बात अब आप घर बैठे पता कर सकते है। आधार को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए सरकार ने 31 मार्च 2018 की सीमा तय की है, पहले ये तारीख 6 फरवरी 2018 थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस तारीख को बढ़ा दिया गया। अब सभी को 31 मार्च से पहले अपने आधार को बैंक अकाउंट के साथ जोड़ना होगा, कई लोगों को अब भी संदेह कि उनका बैंक अकाउंट आधार के साथ लिंक हुआ है या नहीं। इसे जानना बेहद आसान है।आज हम आपको इस वीडियो के जरिए यही बताने जा रहे है।