रोमांचक यात्रा : Mysore से Horsley Hills की सिल्‍की ड्राइव

2018-01-15 9

आंध्र प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों में हॉर्सले हिल्स का नाम बहुत मशहूर है। ये पहाड़ी घने जंगलों से घिरी है। हर्बल पौधे इस पर्वत श्रृंख्‍ला की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। ताजी हवा के बीच यहां चारों ओर शांति की लहर दौड़ती है। हॉर्सले हिल्स के वन क्षेत्र में गुलमोहर, अल्‍लामांदा, रीठा, आंवाला बीड़ी पत्तियां, ब्‍लू गम के साथ-साथ चंदन के पेड़ भी पाए जाते हैं।