NRC पर संग्राम, Prime Minister का पुतला फूंका

2018-01-15 0

नागरिकता संशोधन -2016 को अति शीघ्र स्थगित करने और एनआरसी के पहले चरण प्रकाशित होने के बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ असम के कई व्यक्तियों द्वारा समाज को भ्रमित करने वाले दिए गए मंतव्य के कारण प्रधानमंत्री व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले फूंके ।