असम के युवा ने बनाया जादुई चश्मा, जानिए कैसे ये आपकी जिंदगी बदल देगा

2018-01-15 1

अरुणाचल प्रदेश के अनंग तदार ने ऐसा चश्मा बनाया है, जिससे दृष्टिहीन लोग भी चीजें देख सकते हैं। इस अविष्कार के लिए अनंग को साल 2017 का प्रसिद्ध इग्नाइट अवार्ड, दीनानाथ स्मार्ट आइडिया इनोवेशन अवॉर्ड सहित कई अन्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अनंग ने बताया कि यह तकनीक ईको लोकेशन के आधार पर काम करती है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन सिस्टम का भी उपयोग किया गया है।