Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu arrived in India on Sunday on a six-day tour. Let us tell you that before this, India's Prime Minister Narendra Modi went on a tour of Israel. Let us tell you that the first day of Benjamin Netanyahu's visit to India was quite busy. However, by taking time, he also talked to Indian journalists and opened several important secrets related to his life. During this time, Benjamin Netanyahu told his choice about Indian cuisine. During this time, Benjamin Netanyahu said that he loves India's Chicken Tikka masala very much.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अपने छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। आपको बता दे कि इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल दौरे पर गए थे । आपको बता दे कि बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरे का पहला दिन काफी व्यस्तताओं भरा रहा। हालांकि इस बीच समय निकाल कर उन्होंने भारतीय पत्रकारों से बात भी की और अपनी जिंदगी से जुडे कई अहम राज भी खोले। इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय व्यंजनों को लेकर अपनी पसंद भी बताई। इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें भारत का चिकन टिक्का मसाला बेहद पंसद है ।