Rohit Sharma ने Yuzvendra Chahal से कहा, "उड़ मत जाना"| वनइंडिया हिंदी

2018-01-13 20

Indian opener batsman Rohit Sharma makes fun of Yuzvendra Chahal on his helicopter shot in golf Ground. Yuzvendra Chahal posted a video of his in which he was playing helicopter shot, in golf course. As soon as this video got viral people started commenting over it and appreciating Chahal.. But, Rohit Sharma made fun of Chahal and said him, be careful, either you will fly away with this high shot. This funny comment of Rohit will surely make you burst out of laughing. What is the actual story know here in this video.

टीम इंडिया के ज़बरदस्त गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. जिसे लेकर रोहित शर्मा ने चहल को अपना निशाना बनाते हुए उनका मज़ाक उड़ाया. रोहित ने चहल की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि संभल कर खेल, गेंद के साथ उड़ मत जाना. गौरतलब है कि चहल अपने हल्के वज़न के कारण अकसर क्रिकेटर्स के मज़ाक का शिकार होते हैं, एक बार फिर चहल ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया गया. जानें पूरी ख़बर.