Ten Km Tiranga Yatra on Yuva Diwas in Mathura
मथुरा। देश की आजादी के लिये जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में युवा दिवस के मौके पर हजारों स्कूली छात्रा और छात्रों ने दस किलो मीटर की तिरंगा यात्रा मिलकर निकाली। इस तिरंगा यात्रा में बच्चे ही नहीं बड़े और बुजुर्गों मे भी खासा उत्साह देखा गया और सभी ने तिरंगे को अपने हाथों से पकड़कर एक लम्बी लाइन बनाई और शहीदों को नमन किया।
छात्रा आकांक्षा और ज्योति चौधरी ने बताया की युवा जयंती के साथ साथ विवेकानन्द जयंती है और इस रैली में हजारों छात्र और छात्राओं ने भाग लिया है इस तिरंगा रैली के दौरान हम लोग सभी को सन्देश देना चाहते हैं। ये बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ,पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ की भी अपील करते हैं। इस तरह की रैली देश में पहली बार हुई है और यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।