गदर फिल्म में यह थी सनी देओल की हीरोइन, अब दिखती है इतनी खूबसूरत/speed news

2018-01-12 2

गदर फिल्म में यह थी सनी देओल की हीरोइन, अब दिखती है इतनी खूबसूरत

speed news

बॉलीवुड में हर साल की नई फिल्में रिलीज होती है लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी होती है जिनको दर्शक कई सालों बाद तक नहीं भूलते, एक ऐसी फिल्म की 'गदर: एक प्रेम कथा' जो आज से तकरीबन 17 साल पहले 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा थे।

फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल ने काम किया था जबकि अमरीश पुरी ने एक सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया था। 18.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करके बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म के गाने भी बेहद पॉपुलर हुए थे।

फिल्म में निभाया था सनी देओल की पत्नी का किरदार



आज हम बात कर रहे हैं अमीषा पटेल के बारे में जिन्होंने इस फिल्म में सनी देओल (तारा सिंह) की पत्नी सकीना का किरदार निभाया था जो अशरफ अली (अमरीश पुरी) की बेटी थी।

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म



अमीषा पटेल नए साल 2000 की बॉलीवुड फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसके निर्देशक राकेश रोशन थे। इस फिल्म में उन्होंने रितिक रोशन के साथ काम किया था।

बता दें की तकरीबन 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने कुल 102 अवार्ड जीते थे। इस फिल्म के गानों में उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू और आशा भोसले जैसे दिग्गज संगीतकारों ने अपनी आवाज दी थी।

साउथ इंडियन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम


बॉलीवुड फिल्मों के अतिरिक्त उन्होंने साउथ इंडिया की कई फिल्मों में काम किया है। साल 2000 में उन्होंने साउथ फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण की फिल्म बद्री में भी काम किया था जिसके निर्देशक पुरी जगन्नाथ थे। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में एक आइटम गर्ल के तौर पर भी काम किया है।
speed news speednews

Videos similaires