Israeli ambassador Daniel Carmon talked about the relations between India and Israel. The Israeli ambassador said that voting in the UN is not going to have any effect on Indo-Israel relations. Let us tell you that in December last year, India voted in protest of declaring Jerusalem to be Israeli capital in the UN. Meanwhile, Israeli ambassador said on Friday that voting against Jerusalem in the UN is important, but it will not make any difference to the big picture of Indo-Israel relations. Let Israel's Prime Minister Benjamin Netanyahu arrive in India next week.
इजराइल राजदूत डेनियल कारमोन ने भारत और इजराइल के रिश्तों पर बात की। इजराइल राजदूत ने कहा कि यूएन में वोटिंग भारत-इजराइल के रिश्तों पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। आपको बता दे कि पिछले साल दिसंबर में यूएन में येरूशलम को इजराइली राजधानी घोषित करने के विरोध में भारत ने वोट दिया था। इस बीच इजराइली राजदूत ने शुक्रवार को कहा कि यूएन में येरूशलम के खिलाफ वोटिंग से महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे भारत-इजराइल संबंधों की बड़ी तस्वीर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं।