Bad consequences of love between devar bhabhi in Hapur
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की नई बस्ती में आईटीआई कर रहे छात्र अंकित ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। जब पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र अंकित के परिवार वाले अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। अंकित का रिश्तेदारी की एक भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते इन दोनों में किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ और छात्र अंकित ने अपने घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब इस बात का पता महिला को चला तो उसने भी धारदार हथियार से अपनी गर्दन और हाथ पर कई वार कर लिए। बुरी तरह से घायल महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।