Neerja Bhanot के कातिलों की photo US Federal Bureau of Investigations ने की जारी । वनइंडिया हिंदी

2018-01-12 28

Neerja Bhanot's name knows the whole nation. This is the name whose martyrdom is not only India but also the US and Pakistan in tears. Let us tell you that Neerja, 23, had become a victim of terrorists while saving the lives of passengers during the hijack of Pan Am Flight in 1986. The 23-year-old gorgeous and handsome girl Neerja had saved 360 people from dying after playing her life. On the strength of his courage, pictures of those four murderers of Neerja, 'Heroine of Hijack', have been released by the FBI i.e. US Federal Bureau of Investigations.

नीरजा भनोट का नाम पूरा देश जानता है। ये वो नाम जिसकी शहादत पर भारत ने ही नहीं बल्कि अमेरिका और पाकिस्तान ने भी आंसू बहाए थे। आपको बता दे कि 23 वर्ष की नीरजा साल 1986 में पैन एम की फ्लाइट के हाईजैक के दौरान यात्रियों की जान बचाते समय आतंकवादियों का शिकार हो गई थीं । 23 साल की बेपनाह खूबसूरत और हिम्मती लड़की नीरजा ने अपनी जान पर खेलकर 360 लोगों को मरने से बचाया था। अपने हिम्मत के दम पर 'हीरोइन ऑफ हाईजैक' बनी नीरजा के उन चार कातिलों की तस्वीरों को एफबीआई यानि कि US Federal Bureau of Investigations ने रिलीज कर दी है ।