A very cute case has emerged from Jaipur in Rajasthan. Even today, there are many places where old things are not given special attention. As time is changing old thinking is changing. While proving this fact, a daughter has got married to her widowed mother after rising above the opposition of society and family. The case is from Rajasthan's Jaipur. According to the information, her daughter of Geeta, who taught at a school in Jaipur, made an account on the Matrimonial site after which she married her after a perfect match.
राजस्थान के जयपुर से एक बहुत ही प्यारा मामला सामने आया है। आज भी कई जगह ऐसी है जहां पुरानी चीजों को तवज्जो नहीं दी जाती । जैसे-जैसे समय बदल रहा है पुरानी सोच बदल रही है। इसी बात को सच साबित करते हुए एक बेटी ने समाज और परिवार के विरोध से उपर उठकर अपनी विधवा मां की शादी करवाई है। मामला राजस्थान के जयपुर का है। जानकारी के मुताबिक जयपुर के एक स्कूल में पढ़ाने वाली गीता का उसकी बेटी ने मेट्रीमोनियल साइट पर अकाउंट बनाया जिसके बाद एक परफेक्ट मैच के बाद उसकी शादी कर दी