Yashwant Sinha ने कहा PM Modi से 13 Months पहले मांगा Appointment अब तक नहीं मिला । वनइंडिया हिंदी

2018-01-11 20

Yashwant Sinha once again attacked PM Modi. But this time Sahara Yashwant Sinha has made LK Advani. Bharatiya Janata Party leader and former Union Minister Yashwant Sinha has claimed that he had sought time to meet Prime Minister Narendra Modi 13 months ago but he could not get it. In such a way, they talk about publicly anywhere. According to the News Agency Press Trust of India, Sinha said that "I have asked for a time to talk to Prime Minister Narendra Modi over many issues 13 months ago but I could not find him. I talked directly to the public about this matter.

यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला किया । लेकिन इस बार सहारा यशवंत सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी को बनाया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने दावा किया है कि उन्होंने 13 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए वक्त मांगा था लेकिन वो नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने अपनी बातें सार्वजनिक रूप से कहीं। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार सिन्हा ने कहा कि 'मैंने 13 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों पर बात करने के लिए समय मांगा लेकिन मुझे वह नहीं मिला। इसके बात मैनें अपनी बात सीधे जनता से कर ली ।

Videos similaires