Assam में BJP Sarkar का गरीबों को तोहफा

2018-01-11 0

बढ़ती शहरी अबादी के बीच बढ़ते मकान के किराये तो अासमान छूते नजर आते हैं। एेसे में किसी कम आय वालें व्यक्ति के लिए शहर में आशियाना बनाना तो नामुमकिन है।

एेसे में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की सरकार ने कम आय वाले लोगों के लिए आैर आर्थिक रूप से कमजोर लोागों के लिए किफायती आवास योजना अनाने जा रही है। इसके साथ ही सरकार ने शहरों में रह रहें कम आय वाले लोगों के लिए ८३ हजार आवास बनाने का भी फैसला लिया है।

इस मुद्दे को लेकर बुधवार को सोनोवाल ने जनता भवन में असम राज्य आवास बोर्ड के साथ एक मीटिंग की आैर इस योजना पर चर्चा की। इस मीटिंग में साेनोवाल ने आर्थिक रूप से कमजाेर लोगों के लिए जल्द ही आवास उपलब्ध कराने की योजना बनने का निर्देश दिया है।


उन्होंने कहा है कि आवास हर इंसान के लिस सबसे जरूरी होता है। इसलिए सरकार सबकों आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए शहर में 83 हजार मकान बनाये जायेंगे। सोनोवाल ने राज्य आवास बोर्ड को निर्देश दिया है कि जल्द ही जमीनों को सर्वे आैर मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जाय ताकि समय सीमा के अंदर इस परियोजना को पूरा किया जा सके।

Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com