GST, Demonetisation & Rera की वजह से सस्ते हुए घर । वनइंडिया हिंदी

2018-01-11 95

If you are dreaming of buying a home then this time is very good for you. Indeed, the prices of homes have fallen drastically due to GST, notebook and ray. In the year 2016, when the Central Government took a decision to ban the ban, then due to this, many people went to work, it had a lot of impact on the industry, small business. But after the ban on filing, people have benefited and confirmed by Knight Frank's report. According to the report, the main reasons for the reduction in house prices are note-taking, GST and Real State Regulation Act.

अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे है तो ये समय आपके लिए बेहज अच्छा है। दरअसल जीएसटी , नोटबंदी और रेरा की वजह से घरों की कीमत में भारी गिरावट आई है। वर्ष 2016 में जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया तो उसके बाद इसकी वजह से कई लोगों के रोजगार चले गए, उद्योग, छोटे व्यापार पर इसका काफी असर पड़ा। लेकिन आखिरकार नोटबंदी से लोगों को एक फायदा हुआ है और इसकी पुष्टि नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट ने की है। रिपोर्ट के अनुसार घर की कीमतों में कमी की बड़ी वजह नोटबंदी, जीएसटी और रियल स्टेट रेग्युलेशन एक्ट है।

Free Traffic Exchange