असम सरकार के निर्देश के मुताबिक सुबह 9:30 बजे आॅफिस पहुंचने में मदद करने के लिए आज से सरकारी कर्मचारियों के लिए बस सेवा शुरू करने जा रही है।
राज्य केे मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल इस सेवा को आज उद्घाटन करेंगे। बता दें कि हालही में सोनोवाल ने कैबिनेट की एक मीटिंग में यह फरमान निकाला था कि 1 जनवारी से सारे सरकारी कर्मचारी 10 बजे की बजाय 9:30 आॅफिस आयेंगे। हालांकि सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारी काफी नाराज भी हुए थे। मंगलवार को जनता भवन से लेकर कर्इ सरकारी दफ्तरों में सरकारी कर्मचारियों को नदारत पाया गया।
राज्य सरकार के इस फरमान को लेकर कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया है। वे न तो नौकरी छोड़ सकते हैं आैर न ही इतनी सुबह घर से आॅफिस आने की मजबूरी को झेल पा रहे हैं। जो कर्मचारी गुवाहाटी के बाहर से आते हैं वे निर्धारित समय पर आॅफिस नही पहुंच पा रहे हैं।
Share, Support and Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com