Yogi Government ने Potato farmers को दी बड़ी राहत, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी । वनइंडिया हिंदी

2018-01-10 410

Yogi Government of UP has given a big relief to potato farmers. A big decision has been made about potato farmers. Also, many proposals have been approved in the UP Assembly cabinet. The Yogi Government has finally decided to make a committee in this regard since the way in which many potato farmers had thrown large quantities of potatoes on the road overnight due to lack of proper price for UP Assembly and Raj Bhawan. , Which will suggest its potatoes to solve the problem of farmers. Along with this news, potato farmers have an atmosphere of happiness.

यूपी की योगी सरकार ने आलू किसानों को एक बड़ी राहत दी है। आलू किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया गया है। साथ ही यूपी विधानसभा की कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई है। यूपी विधानसभा और राजभवन के सामने जिस तरह से हाल ही में तमाम आलू किसानों ने उचित मूल्य नहीं मिलने की वजह से रातों-रात सड़क पर बड़ी मात्रा में आलू फेंके थे उसके बाद से आखिरकार योगी सरकार ने इस बाबत एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है, जोकि आलू किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए अपने सुझाव देगी। साथ ही इस खबर से आलू किसानों में खुशी का माहौल है।

Videos similaires