Reliance Jio plans get cheaper from 9th January 2018 । वनइंडिया हिंदी

2018-01-10 13,736

Reliance Jio has given a great gift to its users. Beginning in 2018, Jio brings many happiness to users. Another good news has come for Jio users. All plans under the Happy New Year 2018 offer of Jio were made cheaper. Under this offer, all plans have been reduced to 50 rupees. All these new rates have come into effect from 9 January ie tomorrow. Different offers have been offered on different plans of Reliance Jio. These plans have been implemented from 9th January. While the plan has been cheaper, another new plan has been introduced.

रिलाइंस जियो ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। साल 2018 की शुरुआत जियो यूजर्स के लिए कई खुशियां लेकर आया है। जियो यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर आई है। जियो के हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत सभी प्लान को सस्ता कर दिया गया। इस ऑफर के तहत सभी प्लान 50 रुपए सस्ते कर दिए गए हैं। ये सभी नई दरें 9 जनवरी यानी कि कल से लागू हो गई हैं। रिलाइंस जियो के अलग अलग प्लान पर अलग अलग ऑफर दिए गए है। 9 जनवरी से ये प्लान लागू कर दी गई हैं। जहां प्लान को सस्ता किया गया है वहीं एक और नया प्लान पेश किया गया है।