A mobile thief beaten by travellers in Kanpur
कानपुर। यूपी मे कानपुर के रावतपुर रेलवे स्टेशन पर एक मोबाइल चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यात्रियों का आक्रोश इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने चोर के कपड़े तक फाड़ डाले। चोर अपने को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन यात्री उसको किसी तरह बख्शने को तैयार नहीं थे।
यात्री उसको ट्रेन में डालकर अपने साथ ले जाने पर अड़े रहे जिसकी वजह से चोर का पैर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में फंस गया। काफी देर बाद पहुंचे डायल 100 के सिपाही आरोपी चोर को अपने साथ ले गये। हलांकि यह वीडियो देर रात का है जिसको किसी यात्री ने बनाकर सोशल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।