बीवी को बिना तलाक दिए इंस्पेक्टर ने की दूसरी शादी, केस दर्ज

2018-01-09 4

Case against police inspector after second marriage in Bareilly, Uttar Pradesh

बरेली। यूपी के बरेली में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी शादी के पच्चीस साल बाद पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी रचा ली। बरेली शहर के महानगर कालोनी निवासी सुमन भारद्वाज की अब से लगभग पचीस वर्ष पहले शादी पुलिस इंस्पेक्टर यतेन्द्र भारद्वाज से हुई, उनके तीन बच्चे भी हैं लेकिन आशिक मिजाज इंस्पेक्टर यतेंद्र भारद्वाज ने अपनी पहली पत्नी के रहते अनुराधा रस्तोगी नाम के एक कम उम्र महिला से शादी रचा ली। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सुमन का कहना है कि कई बार पति से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह न तो बात करते हैं और न ही अब गुजारे के लिए पैसे देते हैं। ऐसे में अब जीवन-यापन भी मुश्किल हो रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मामला दर्ज होने के बाद उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। साथ ही उनका कहना है कि जब तक उनके साथ न्याय नहीं होगा, वह कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

Videos similaires