Lalu Yadav is now spending time in jail. In the case of fodder scam, RJD supremo Lalu Prasad Yadav has been sentenced to 3.5 years in jail. The Special Court of CBI has given Lalu Prasad Yadav a fine of three and a half years and a fine of Rs 5 lakh. Seeing the age of Lalu Yadav, the court has given some facilities in jail. Lalu will be kept in the open jail of Hazaribagh, instead of Birsa Munda Jail in Ranchi, where he has been given special facilities. The special feature of this feature is that the cow buffaloes will be kept to realize Lalu Yadav in the prison.
लालू यादव अब जेल में समय बिता रहे है। चारा घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई गई है। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की जेल की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना दिया है। कोर्ट ने लालू यादव के उम्र को देखते उन्हें जेल में कुछ सुविधाएं भी दी है। लालू को रांची के बिरसा मुंडा जेल के बजाए हजारीबाग के ओपन जेल में रखा जाएगा, जहां उनके लिए खास सुविधाएं दी गई है। इस सुविधा में खास बात ये है कि लालू यादव को जेल में अपनेपन का अहसास दिलाने के लिए गाय भैंसों को