Theft of thousands of rupees from Bolero दिनदहाड़े सड़क पर खड़ी बोलेरो के दरवाजे को लॉक खोलकर चोरी

2018-01-08 198

Theft of thousands of rupees from Bolero in Hardoi


हरदोई। यूपी में हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र में भगवान बुद्ध इंटर कालेज के गेट पर स्थित टायर की दुकान पर मलेहरा गांव निवासी मनोज कुमार अपने ट्रक के लिये टायर खरीदने के लिये अपनी बोलेरो गाड़ी से आए हुए थे। उन्होंने गाड़ी को लॉक कर टायर खरीदने के लिये दुकान पर चले गये।

इसी बीच लगभग 20-22 साल एक लड़का गाड़ी के पास आकर लॉक्ड गाड़ी को खोला और गाड़ी में रखे टायर खरीदने के लिये 75 हजार रुपये को देकर चम्पत हो गया। जब मनोज कुमार ने टायर खरीद लिए उसके बाद वो गाड़ी में रखे पैसो के लेने के लिये तो खुली पड़ी गाड़ी को देखकर उनके होश उड़ गए।

गाड़ी के रखे पैसे भी गायब मिले। इस बात की सूचना मिलते ही पूरे कस्बे में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। जब टायर हाउस में लगे सीसीटीवी को पुलिस ने चेक किया तो पूरी चोरी की घटना कैद मिली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके चोर की तलाश शुरू की है।

Videos similaires