शाहजहांपुर: रिश्वत ले रहे चकबंदी अधिकारी का VIDEO VIRAL, डीएम ने किया सस्पेंड

2018-01-08 17

shahjahanpur Consolidation officer caught receiving bribe Dm suspended him

यूपी के शाहजहांपुर में एक किसान ने चकबन्दी अधिकारी का रिश्वत लेने का स्टिंग आपरेशन कर दिया। किसान ने रिश्वतखोर सहायक चकबन्दी अधिकारी को उस वक्त अपने कैमरे में कैद कर लिया जब वो जमीन की नाप करने के नाम पर रूपये मांग रहा था। किसान ने रिश्वत के रूपये तो दे दिए लेकिन सरकारी अधिकारी की इस करतूत को उसने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। हलांकि रिश्वत लेने का ये वीडियो सामने आने के बाद भी 24 घंटे तक आरोपी अधिकारी पर कोई भी अधिकारी बोलने को राजी नही था। हालांकि मामला मीडिया मे आने पर डीएम ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

Videos similaires