ATS team near Mathura has arrested a suspect from Bhopal Shatabdi, , which is suspecting that he was plotting to storm Delhi on the occasion of Republic Day, in his statement he told that he and his two other companions Delhi is plotting to blow Akshardham temple He has two other companions along with him, who has been absconding from a Delhi hotel one day earlier, now the special cell of Delhi Police, UP ATS and IB have been formed in search of both of them, according to the information he has received Both are hidden in Delhi itself,
मथुरा के पास एटीएस की टीम ने भोपाल शताब्दी से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिस पर शक है कि वो गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था, उसने अपने बयान में बताया है कि वो और उसके दो अन्य साथी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रहे है। उसके साथ उसके दो और साथी भी हैं, जो एक दिन पहले ही दिल्ली के एक होटल से फरार हुए हैं, अब उन दोनों की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, यूपी ATS और IB जुट गई है, जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वो दोनों दिल्ली में ही कहीं छुपे हैं,