रिलायंस जियो ने न केवल 149 रुपए के प्लान में बदलाव किए हैं बल्कि अन्य प्लान भी अब कम कीमत में उपलब्ध हैं. वहीं इन सभी नए प्लान का लाभ यूज़र्स 9 जनवरी से उठा सकते हैं. 199 के अलावा अन्य प्लान्स की कीमत भी कंपनी ने कम की है. 199 रुपए का प्लान अब 149 रुपए में मिल रहा है, इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 1जीबी डाटा हर दिन मिलेगा. वहीं 399 रुपए का प्लान अब 349 रुपए में मिलेगा, जिसमें यूज़र्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूज़र्स 70जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं. यह सभी प्लान Rs 50 लोअर के साथ 50 रुपए कम में मिल रहे हैं. वहीं 50% मोर बेनिफिट स्कीम के साथ 1.5जीबी डाटा हर दिन की लिमिट वाले प्लान में बदलाव हुआ है.