The country is currently under the leadership of PM Modi. There is a new change in the country's economy one after the other. At this time the country's foreign exchange reserves reached record level. According to official data, the foreign currency reserves of India increased by $ 4.445 billion in the week ended 29th December. With this, India's foreign exchange reserves reached record level of US $ 409.4 billion. If it is counted in the rupee, then the US $ 409.4 will be around $ 26,609 billion. Let's know the whole news
इस वक्त देश पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था में एक के बाद एक नए बदलाव आ रहे है। इस समय देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक 29 दिंसबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.445 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। इसके साथ भारत का विदेश मुद्रा भंडार 409.4 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अगर रुपये में इसकी गिनती करें तो 409.4 अमेरिकी डॉलर करीब 26,609 अरब रुपये आएगा। आइए जानते है पूरी खबर